openSUSE अगला openSUSE Asia Summit भारत में होगा

सम्मेलन के समापन समारोह से पहले यह घोषित कि गइ की अगला सम्मेलन, याने कि openSUSE Asia Summit 2020, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीस, फरीदाबाद, हरियाणा, भारत में होगा। इंस्टिट्यूट की प्रतिनिधि, शोभा त्यागी, ने विस्तार से अपना प्रस्ताव बाताया जोकी सम्मेलन के...

Admin

1 min read

पिचले सितंबर को Bali, Indonesia के Udayana University में openSUSE Asia Summit 2019 घटित हुआ। लगातार दो दिनों तक दुनिया के कोने कोने से आए हुए इंजीनियरों, डेवलपर्स, डिजाइनरों और कइ तरह के openSUSE योगदानकर्ताओं ने मिलकर तकनीकी प्रदर्शन तथा अन्य कार्यशालाएँ आयोजित कीं।

इस सम्मेलन के द्वारा openSUSE समुदाय अपने उपयोगकर्ताओं और योगदानकर्ताओं को एक साथ लाता हें ताकि इन में openSUSE प्रोजैक्ट को लेकर बातचीत हो सके। बोर्ड के सदस्य समुदाय को प्रोजैक्ट से संबंधित जानकारी देते हैं। नए उपयोगकर्ता इस सम्मेलन से बहुत लाभ उठा सकते हैं।

सम्मेलन के समापन समारोह से पहले यह घोषित कि गइ की अगला सम्मेलन, याने कि openSUSE Asia Summit 2020, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीस (Manav Rachna Int'l Institute of Research & Studies), फरीदाबाद, हरियाणा, भारत (Faridabab, Haryana, India) में होगा। इंस्टिट्यूट की प्रतिनिधि, शोभा त्यागी, ने विस्तार से अपना प्रस्ताव बाताया जोकी सम्मेलन के आयोजकों ने स्वीकार किया।